भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की हैदाराबाद स्‍िथत टेनिस अकादमी में अगले सप्‍ताह प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाएगा। इस अकादमी में महेश भूपति लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा जैसे बड़े दिग्‍गज खिलाड़ी खेलेंगे। भारत में टेनिस के प्रति युवाओं को आकर्षित करने की दिशा में उठाया गया यह एक अहम कदम है।


गुरूवार 26 नवंबर कोहैदाराबद में विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की टेनिस अकादमी स्िथत है। जिसमें 25 नवंबर से शुरू हो रही प्रदर्शनी सीरीज का दूसरा मैच यहां गुरूवार 26 नंवबर को खेला जाएगा। हालांकि 25 नवंबर को होने वाला पहला मैच और 27 नवंबर को वाला तीसरा व आखिरी मैच कोलकाता में खेला जाएगा। ऐसे में आगामी गुरूवार को खेले जाने वाले इस मैच को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। इस मैच में देश के बड़े दिग्गज खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इसमें  महेश भूपति, लिएंडर पेस और चेक गणराज्य की 59 वर्षीय मार्टिना नवरातिलोवा के बीच यह मैच खेला जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि तीन मिश्रित युगल प्रदर्शनी मैचों का दूसरे मुकाबले को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी काफी खुश हैं।खिलाड़ियों में जोश
वहीं इस संबंध में आजकल हैदाराबाद में मौजूद सानिया मिर्जा का कहना है कि एसएमटीए में तीन मिश्रित युगल प्रदर्शनी मैच का होना युवाओं के लिए बड़ी पहल है। इससे टेनिस के क्षेत्रीय खिलाड़ियों में जोश आएगा। इसके साथ ही देश में टेनिस के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ेगा। युवाओं को इस ओर आकर्षित करने की दिशा में यह एक बड़ा अहम कदम है। बताते चलें कि खेलरत्न से सम्मानित हो चुकी सानिया मिर्जा ने देश में टेनिस के प्रति युवाओं का प्रेम बढा़ना चाहती हैं। इसके लिए वह काफी कोशिश कर रही हैं। बताते चलें कि सानिया ने इस वर्ष अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना के साथ 10 खिताब अपने नाम किए हैं।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra