महिंद्रा ने मार्केट की मांग को ध्‍यान में रखकर काम्‍पैक्‍ट एसयूवी 'Kuv-100' लांच की है। यह उनकी पहली पेट्रोल वर्जन एसयूवी है जिसकी कीमत 4.42 लाख रुपये है।


7 मॉडल लांच किएमास सेगमेंट पर फोकस करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने काम्पैक्ट एसयूवी केयूवी-100 के 7 मॉडल बाजार में लांच किए हैं। सारे मॉडल पेट्रोल वर्जन हैं। ये सात मॉडल हैं के2, के2 प्लस, के4, के4 प्लस, के6, के6 प्लस और के8। कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका का कहना है कि केयूवी-100 की लांच से वह बिल्कुल नए ग्राहक वर्ग को लक्ष्य कर रहे हैं। ये वाहन घरेलू बाजार में बेचने के साथ निर्यात भी किए जाएंगे। केयूवी-100 में 1.2 लीटर का इंजन है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट मौजूद हैं। पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी पावर जेनरेट करता है और डीजल वेरिएंट में 77 बीएचपी की पॉवर मिलती है। इसके साथ ही यह मॉडल सात रंगों में मौजूद हैं।डीजल में भी उपलब्ध है KUV-100
कंपनी ने यह मॉडल डीजल वेरिएंट में भी लांच किया है। डीजल मॉडल में 1198 सीसी का एमफाल्कन डी-75 डीजल इंजन है। इसकी अधिकतम टॉर्क 190 न्यूटन मीटर है और यह 25.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। पेट्रोल इंजन का अधिकतम टॉर्क 115 न्यूटन मीटर है और यह 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। कंपनी को उम्मीद है कि केयूवी 100 कार खरीदने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh