इंडियन ऑटो-मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कार XUV500 के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. कंपनी ने इस लिमिटेड एडीशन मॉडल को 14.48 लाख एक्‍स-शोरूम प्राइज रुपये में लांच किया है.


महिंद्रा ने लांच की XUV500 एक्सक्लुसिवमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल XUV500 के एक्सक्लुसिव एडिशन को लांच कर दिया है. फीचर्स के लिहाज से यह एसयूवी काफी खास एडीशन है. मसलन XUV500 Xclusive में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा और वॉयस मैसेजिंग जैसे फीचर्स मिलेंगें. इसके अलावा इस कार में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, फुल्ली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और सिक्स एयरबैग्स शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस कार को 14.48 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया है. ग्राहकों की भारी डिमांड पर लांच


महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर ने XUV500 Xclusive की लांचिंग के मौके पर बयान देते हुए कहा कि हमारी एसयूवी XUV500 ग्राहकों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद कंपनी ने ग्राहकों के फीडबैक और मांग के आधार XUV500 का Xclusive एडीशन लांच किया है. उन्होंने कहा कि यह कार XUV500 के ग्राहकों के बीच इस कार की मांग बढ़ाते हुए प्रीमियमनैस और एक्सक्लुसिविटी के नए मानक गढ़ेगी. केवल सात सौ कारें

कंपनी चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर ने कार लांच के मौके पर इस कार के लिमिटेड एडीशन पर बात करते हुए बताया कि कंपनी ने XUV500 Xclusive के सिर्फ 700 मॉडल बनाना तय किया है. नायर ने बताया कि यह कार XUV500 के W8 मॉडल पर उपलब्ध होगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra