महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार रेवा E2O के दामों में भारी गिरावट की है. अब तक इस कार को 5.71 लाख रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब महिंद्रा ने कार के दाम में 92 हजार रुपये कम कर दिए हैं. इसके बाद इस कार की एक्‍स-शो रूम कीमत 4.79 लाख रुपये हो गई है.


सस्ती हो गई रेवा E2Oमहिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार रेवा E2O के दामों में भारी गिरावट की है. इस कार के दाम में 92000 रुपये की गिरावट की गई है. इस गिरावट के बाद इस कार की कीमत 4.97 रुपये हो गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट एवं सीईओ प्रवीण शाह ने बताया कि महिंद्रा ने सभी बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक कार के दामों में 16 प्रतिशत के हिसाब से गिरावट की है.  कंपनी ने हाल ही में फेम स्कीम लांच की है. इस स्कीम के तहत ही रेवा के दामों में यह गिरावट की गई है. सरकार कर रही है प्रोत्साहन
सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए कारों पर 1.38 लाख रुपये की छूट दी है. इस स्कीम के तहत मोटरसाइकिलों पर 29000 रुपये की छूट देने की घोषणा की गई है. इसलिए महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के दामों में भी कटौती की है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra