एक बार फ‍िर पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली विवादों में‍ घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार सिर्फ वो नहीं उनकी पत्‍नी भी उनके साथ आरोपों के दायरे में आ गईं हैं। इन दोनों पर आरोप लगाया है इनकी नौकरानी ने। नौकरानी ने इन पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है।

ऐसा है मामला
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कांबली और उनकी पत्नी ने नौकरानी के तनख्वाह मांगने पर उसकी पिटाई कर दी। इस आरोप के साथ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया गया है। अब ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस किसी भी वक्त कांबली से पूछताछ कर सकती है। इसको देखते हुए कांबली और उनकी पत्नी पर संकटों के बादल घिरते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले बैंक घोषित कर चुकी है डिफॉल्टर
वैसे बताते चलें कि इससे पहले भी बीते साल जुलाई के महीने में कांबली और उनकी पत्नी को मुंबई के डोम्बीवली सिटी को-ऑपरेटिव बैंक ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। ऐसा बैंक ने कांबली की ओर से देनदारी न चुकाने के कारण किया था। इस बारे में बैंक ने मराठी अखबारों में एक विज्ञापन भी छपवाया था। विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि डोम्बीवली सिटी को-ऑपरेटिव बैंक ने विनोद और उनकी पत्नी एंड्रिया को जो लोन दिया था, दोनों ने उसकी किश्तें नहीं चुकाई हैं।
मेड ने बताया
इस बार के मामले को लेकर मेड का कहना है कि कांबली के घर से निकलने के बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां अफसरों को आपबीती सुनाई। उसके बाद अब बांद्रा पुलिस ने कांबली व उनकी पत्नी के खिलाफ 342, 504, 506 और आईपीसी 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद अब आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma