'Maidaan' Release date के साथ अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म 'मैदान' का नया टीजर पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। ये फिल्म एक फुटबॉल कोच की बॉयोपिक होगी।

कानपुर। 'Maidaan' Release date: इन दिनों अजय देवगन की फिल्म ताना जी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच उनकी दो और फिल्में इस साल रिलीज होने की चर्चा जारी है। जिसमें से एक फिल्म स्पोर्टस ड्रामा 'मैदान' बताई जा रही है। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आने के बाद अब उसका नया टीजर पोस्टर जारी करके इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। इस पोस्टर को ट्वीटर पर साझा करते हुए ट्रेड एनेलिस्ट और क्रिटिक कोमल नाहटा ने तारीख की जानकारी दी।

Get Ready for Maidaan#MaidaanTeaser
Produced by Zee Studios, Boney Kapoor, Akash Chawla and Arunava Joy Sengupta, Maidaan is directed by Amit Ravindernath Sharma, screenplay and dialogues are written by Saiwyn Quadras and Ritesh Shah respectively. The film releases 27November pic.twitter.com/SKkRShsK9h

— Komal Nahta (@KomalNahta) January 28, 2020


अजय ने भी कहा तैयार हो जाओ
खुद अजय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि मैदान के लिए तैयार हो जाओ। इस बीच मेकर्स इस समय मुंबई के मलाड में फिल्म के लिए स्टेडियम बनाने में लगे हैं। इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने वहां 14 एकड़ जमीन खरीदी है। उनके ऑफिस में इस स्टेडियम का 20 फुट मॉडल मिनिएचर भी रखा है, जिसकी तरह इस स्टेडियम को बनाया जाना है।

#MaidaanTeaser - Get ready for Maidaan!
27th November 2020 ⚽@priyamani6 @BoneyKapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @SaiwynQ @writish @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt #bayviewprojects @MaidaanOfficial pic.twitter.com/VohB7iAaw0

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 28, 2020


क्या है 'मैदान' के टीजर पोस्टर में
वास्तविक घटनाओं से इंस्पायर ये फुटबॉल बेस्ड फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। नए पोस्टर में कीचड़ में सने कुछ फुटबॉल खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। मैदान भी ऐसे ही हाल में हैं, लेकिन पोस्टर में खिलाड़ियों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। फिल्म को अमित रवींद्रनाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने की संभावना है। इस बीच मेकर्स इसके लिए उस दशक के इंटरनेशनल स्टेडियम को मुंबई में तैयार करने में जुटे हुए हैं।
क्या होगी खासियत
इस विशेष रूप से तैयार हो रहे स्टेडियम की खासियत होगी 60 के दशक वाले इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड के मॉडल पर बेस्ड होना। यही नहीं, ये स्टेडियम कई मायनों में आज के स्टेडियम्स से डिफरेंट होगा। डायरेक्टर अमित अपनी स्पोर्टस ड्रामा के कुछ क्रूशियल पोर्शंस को नेक्स्ट शूट के दौरान कवर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इंडियन फुटबॉल टीम को 1951 के मैच में मिली जीत, 1962 के एशियन गेम्स और 1956 के मेलबर्न आलिंपिक्स के सेमी फाइनल मैच को प्रियॉरिटी पर रखा है। इस बाबत मिड-डे को पता चला कि फिलहाल इन शूट्स को लेकर फिल्म की यूनिट मलाड के कोस्टल फिशिंग विलेज में स्टेडियम की बिल्डिंग बनाने का प्लान बना रही है। इसके लिए मुंबई में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जकारता का गिलोरा बंग कार्नो मेन स्टेडियम खड़ा किया जाएगा।

Posted By: Molly Seth