तुर्कमान गेट पर रविवार रात रोड रेज में बच्चों के सामने पीट-पीटकर हुई पिता की हत्या मामले में पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अमीनुद्दीन उर्फ अमीन पहलवान के खिलाफ पहले से 17 मामले दर्ज हैं.

चार आरोपी हो चुके अरेस्ट
आपको बता दें कि पुलिस ने इसके पहले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान अमीन पहलवान के बेटे शादाब (24), आतिफ उर्फ लाला (26) और सलीमुद्दीन उर्फ सलीम (24) के रूप में हुई है. वहीं अब तक इस मामले में चार आरोपी अरेस्ट किए जा चुके है. उधर, मृतक के पिता सलाउद्दीन ने स्थानीय एसएचओ को हटाने की मांग पुलिस आयुक्त से करते हुए अपने बेटे की मौत के एवज में पचास लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
उकसावे में आकर किया हमला
मध्य जिले के डीसीपी परमादित्य ने बताया कि शाहनवाज की मौत के मामले में शादाब अतिफ लाला और सलीम को अरेस्ट किया गया है. इस मामले में मोहम्मद वसीम उर्फ भूरा की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अमीन पहलवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो तीनों तीस हजारी अदालत में समर्पण करने जा रहे थे. अदालत के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अमीन पहलवान के बेटे शादाब के उकसावे पर आतिफ उर्फ लाला तथा एक अन्य ने बाइक सवार शाहनवाज पर जानलेवा हमला किया था. सूत्रों ने दावा किया कि जब शाहनवाज की बाइक से अमीन पहलवान की कार की टक्कर हुई थी. उस दौरान आतिफ उर्फ लाला सलीम के साथ स्कूटर पर सवार होकर मौके पर पहुंचा था और उसने रॉड से पीडि़त पर हमला किया था.
एसएचओ के तबादले की मांग
गौरतलब है कि चांदनी महल इलाके में रोड रेज के बाद शाहनवाज नामक एक व्यक्ति की उसके बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन तथा रिश्तेदार समेत इलाके के लोग सड़क पर उतर आए थे और उन लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया था. पीडि़त के पिता सलाउद्दीन ने बताया कि जब तक इलाके के एसएचओ का तबादला नहीं किया जाएगा तब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाएगा. उन्होंने एसएचओ पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari