PATNA: भांग और शराब के नशे में डूबे लोगों की हिफाजत करने के लिए निगम ने एक फरमान जारी किया है। फरमान चारों सर्किल को भेजा गया है। साथ ही कहा गया है कि फौरन इस पर अमल किया जाएं। क्योंकि अगर अमल न हुआ तो फिर होली के नशे में खुले मेन होल में ही लोग हुरदंग मचाना शुरु कर देंगे। कोई गिर जाएं तो मुसीबत और भी बड़ी हो सकती है। कई जगहों पर मेन होल और कैचपिट खुला हुआ है। इसके बाद चारों सर्किल को ऑर्डर दिया गया है कि फौरन इसकी जांच कर खुले मेन होल और कैचपिट को बंद करवा दिया जाएं।

दो तरह से की जाएगी जांच

इसमें हर सर्किल के एक्जक्यूटिव ऑफिसर को निर्देश दिया गया है कि वो किस तरह से इसकी जांच और काम करेंगे। सफाई निरीक्षक से वार्डवार टूटे एवं ढक्कन रहित मैन हॉल-कैचपिट की लिस्ट लेकर उसे दो भागों में बांटा जाए। एक जिसका ढक्कन टूटा हुआ है, और दूसरा वो जिसका ढक्कन ही पूरी तरह से गायब है। इसकी रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर भेजी जाए। ताकि फौरन इस पर कार्रवायी करते हुए बात को आगे बढ़ाया जाए। साथ ही ऐसे मेन होल-कैचपिट जिसमें काम चल रहा है उस पर बांस, लाल कपड़ा, रुकावट के लिए खेद है, कार्य प्रगति पर है जैसे स्लोगन लगाकर रखा जाए।

Posted By: Inextlive