पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्न मिलने के साथ ही मेजर ध्‍यानचंद को भी इस सम्‍मान से नवाजे जाने की मांग सर उठाने लगी है. लेकिन अभी तक यह साफ नही हुआ है कि इस बार मेजर ध्‍यानचंद को भारत रत्न मिलेगा या नही.


मेजर ध्यानचंद के अवार्ड पर संशयमेजर ध्यानचंद को देश के सबसे बड़े सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किए जाने के संबंध में स्थिति अब तक साफ नही हो पा रही है. पिछले साल जब सचिन तेंदुलकर को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था तब भी मेजर ध्यानचंद को अवार्ड दिए जाने की मांग उठी थी. इस बारे में होम मिनिस्ट्री ने कहा है कि पीएमओ को भारतरत्न के लिए मेजर ध्यानचंद का नाम प्राप्त हुआ था. इस बारे में गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा था कि सामान्य तौर पर भारतरत्न के लिए औपचारिक सिफारिश की जरूरत नही होती है लेकिन हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के लिए समाज के कई वर्गों से सिफारिश आईं थी. अगस्त में उड़ी थी खबर
अगस्त में मोदी सरकार के मंत्रियों ने कहा था कि यदि मेजर ध्यानचंद को यह अवार्ड मिलता है तो उन्हें काफी खुशी होगी. उस वक्त यहां तक खबर उड़ी थी कि मेजर ध्यानचंद को भारतरत्न दिया जा रहा है और सरकार ने पांच भारतरत्न ढालने का आदेश भी पारित कर दिया है. इन लोगों में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम भी शामिल था. लेकिन इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी कि अभी तक किसी भी भारतरत्न की घोषणा नही की गई है. इसके साथ ही खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा था कि अगर मेजर ध्यानचंद को यह अवार्ड दिया जाता है तो उन्हें काफी खुशी होगी.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra