आपके कंप्‍यूटर और स्‍मार्टफोन की जान होते हैं Intel AMD और ARM माइक्रो chip और प्रोसेसर। य‍ह बात हम आप भले ही न जानते हों लेकिन कंप्‍यूटर और स्‍मार्टफोन की दुनिया में काम करने वाला हर एक शख्‍स ये बात अच्‍छे से जानता है। अब यही माइक्रो chip दुनिया भर के करोंड़ों कंप्‍यूटर और स्‍मार्टफोन की सुरक्षा के लिए बड़ी प्रॉब्‍लम बने नजर आ रहे हैं। वजह हैं वो 3 बड़ी खामियां जो हाल ही में इन chips में खोजी गई हैं। इस बड़ी प्रॉब्‍लम से अपनी डिवाइस को बचाने के लिए आपको बस ये काम करना है।

कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करने वाली क्या है ये बड़ी खामी

यूं तो कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में जब भी कोई टेक एक्सपर्ट या एजेंसी किसी चिप या सॉफ्टवेयर में बड़ी खामी या Bug ढूंढ निकालती है, तो वो जानकारी सबसे पहले उस कंपनी को दी जाती है। जिसकी ऐप या डिवाइस में प्रॉब्लम पाई गई हो, ताकि हैकर्स ग्रुप उस खामी का गलत फायदा न उठा सकें, लेकिन इस बार Intel, AMD और ARM माइक्रो chip और प्रोसेसर में दुनिया की सबसे बड़ी खामी खोजने वाली एक साइबर एक्सपर्ट एजेंसी ने यह जानकारी कुछ ज्यादा ही जोश में आकर इंटरनेट पर लीक कर दी है। इसका नतीजा यह हुआ है कि दुनिया भर के लगभग सारे कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। एजेंसी के मुताबिक दुनिया भर के ज्यादातर कंप्यूटर और स्मार्टफोन्स में यूज होने वाले Intel, AMD और ARM कंपनियों के माइक्रो chip और प्रोसेसर में कई ऐसी खामियां हैं, जिनका फायदा उठाते हुए किसी भी सिस्टम और स्मार्टफोन से Meltdown और Spectre कैटेगरी का अटैक हो सकता है। आसान भाषा में समझें तो चिप और प्रोसेसर लेवल की इस खामी के जरिए हैकर्स आपके फोन या कंप्यूटर से तमाम पासवर्ड, इनक्रिप्टेड और गोपनीय डेटा आसानी से चुरा सकते हैं और आपके फोन को वायरस से इंफेक्टेड कर सकते हैं।

 

 

अखबार के पन्ने पर छपे 4 कलरफुल डॉट्स का मतलब जानते हैं? बड़ा आसान है...

 

एंड्राएड स्मार्टफोन यूजर क्या करें

अगर आप एंड्राएड फोन यूजर हैं तो आपकी भी ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल ने एंड्राएड यूजर्स के लिए OS अपडेट जारी कर दिया है, जिसे इंस्टॉल करके आप अपने फोन को किसी भी संभावित खतरे से बचा सकते हैं। वैसे जिन एंड्रॉएड डिवायसेस पर गूगल का यह नया अपडेट उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें जरूर फोन की सेक्योरिटी से जुड़े इस खतरे का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि अभी तक उसके पास ऐसी भी जानकारी नहीं है, जिससे पता चले कि कोई विंडोज कंप्यूटर ऐसे किसी अटैक का निशाना बना हो।

अगर आप भी अपने फोन में रखते हैं गोपनीय डाटा तो एडवर्ड स्नोडेन की बनाई यह ऐप आपको खुश कर देगी!

Posted By: Chandramohan Mishra