Makar Sankranti 2020 Snan Puja Vidhi: मकर सक्रांति के दिन प्रातः काल तिल का तेल तथा उबटन लगाकर स्नान करना चाहिए। तिल के तेल मिश्रित पानी से स्नान करना तिल का उबटन लगाना तिल से होम करना तिल डालकर जल पीना तिल से बने पदार्थ खाना तिल का दान देना ये 6 कर्म तिल से ही करने का विधान है।


Makar Sankranti 2020 Snan Puja Vidhi: इस दिन प्रातः काल स्नान करने के पश्चात सूर्य के सामने जल लेकर संकल्प करें। फिर वेदी पर लाल कपड़ा बिछाकर चंदन या अक्षतों का अष्ट दल कमल बनाकर उसमें सूर्य की मूर्ति स्थापित कर उनका स्नान गंध, पुष्प, धूप तथा नैवेद्य से पूजन करें। 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र से जाप करें। साथ ही 'आदित्य हृदय स्त्रोत' का पाठ कर घी, शक्कर तथा मेवा मिले हुए तिलों का हवन करें, इनका दान भी करें। इस दिन 'घृत, कंबल' के दान का भी विशेष महत्व है। इस दिन किया गया दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान आदि का दो-गुना अधिक महत्व है। इस दिन इस व्रत को 'खिचड़ी' कहते हैं।इसलिए इस दिन खिचड़ी खाने तथा 'खीचड़ा तिल दान' देने का विशेष महत्व मानते हैं।'मकर सक्रांति पर अशुभ ग्रहों को करें अनुकूल'


मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पूजा, दान, व्रत करने के अतिरिक्त कुंडली के कमजोर ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए उनसे संबंधित दान करके उनके अशुभ फलों को कम करके शुभ फलों में वृद्धि कर सकते हैं...1. 'सूर्य ग्रह के कमजोर होने पर' : गेहूं,स्वर्ण,तांबा,बर्तन,गुड़, गाय, लाल वस्त्र,लाल फूल, लाल चंदन आदि वस्तुओं का दान किसी गरीब ब्राह्मण आदि को दें।

2. 'चंद्र ग्रह के कमजोर होने पर' : चांदी की वस्तुएं, मोती,चावल,दूध,शंख,कपूर,दूध,दही,खीर आदि वस्तुएं किसी कन्या अथवा विवाहित महिलाओं को दें।3. 'बुद्ध ग्रह के कमजोर होने पर : साबुत मूंग, स्वर्ण,हरा वस्त्र,पन्ना,कस्तूरी,हरी सब्जियां, हरी घास किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।विशेष रूप से किसी किन्नर को हरे कपड़े के साथ हरी चूड़ी का दान अवश्य करें।4. 'मंगल ग्रह के कमजोर होने पर' : मसूर की दाल,लाल कपड़ा,गेहूं,सोना,तांबा,लाल चंदन,मूंगा, गुड़,लाल बैल,मीठे पूए आदि किसी गरीब को दोपहर को दान करें।5. 'शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर : सफेद रेशमी कपड़ा,चावल,दही,घी,गाय-बछड़ा,हीरा,इत्र,कपूर,शक्कर,सफेद तिल,मेकअप का सामान,ओपल आदि सांय काल के समय किसी स्त्री को दान करें।6. 'बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने पर' : पीली मिठाइयां,केला,हल्दी,पीला धान्य, पीला वस्त्र, पुखराज,स्वर्ण,चने की दाल,शहद,केसर,शक्कर आदि किसी ब्राह्मण अथवा गुरु को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें।7. 'शनि ग्रह के कमजोर होने पर' : काली उड़द, तेल,काले वस्त्र,लोहे की वस्तुएँ, स्टील के बर्तन,कला तिल, कम्बल, जूता, नीलम आदि वस्तुएं सांय काल किसी वृद्ध को दान करें।8. 'राहू ग्रह के कमजोर होने पर' : काले-नीले फूल,कोयला,नीला वस्त्र,कम्बल,गोमेद,उड़द, तेल,लोहा,मदिरा आदि किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।

9. 'केतु ग्रह के कमजोर होने पर : काला फूल,चाकू,लोहा,छतरी,सीसा, लहसुनिया,दुरंगा कम्बल,कपिला गाय, बकरा,नारियल,कस्तूरी आदि वस्तुएं सांय काल दान करना चाहिए।- ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्माबालाजी ज्योतिष संस्थान, बरेलीKharmas End Date and Vivah Muhurat 2020

Posted By: Vandana Sharma