Adjustment is the key for peaceful life at hostel. Keep things clear & be open to things to avoid tension & misunderstanding with roommates.


Rule 1:  Be careful of who you bring into your room
‘मेरे रूमी को ग्रुप में पढ़ाई करने की आदत है, वह रोज अपने फ्रेंड्स को इंवाइट कर लेता और सब शोर मचाते. जबकि मुझे शांति में पढऩा पसंद है. एक-दो हफ्ते यह सब देखने के बाद, एक दिन हमने मिलकर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाला. मैंने लाइब्रेरी में पढऩे का डिसीजन ले लिया और उसे रूम में पढऩे को कहा, पर जब मुझे रूम में पढऩा होता है तब वह अपने फ्रेंड्स को बुलाने की जगह उनके रूम पर चला जाता है.’
- Rajeev Gupta, (Living with his roommate since past 3 years)

Rule 2:  Be open to new things
‘मेरा रूमी एक छोटे से गांव से आया है. हम दोनों का रहन-सहन एक-दूसरे से काफी अलग था. मैंने उसके तौर-तरीकों को खुशी से एक्सेप्ट किया और उसने भी मेरे साथ को-ऑपरेट किया. यही वजह है कि हम आज तक एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं.’
- Ankit Shukla, (Living with his roommate since past 2 years)

Rule 3:  Address things when they've just begun
‘स्टार्टिंग डेज में ही मैंने नोटिस किया कि मेरी रूममेट कुछ केयरलेस सी है, वॉशरूम जाने से पहले अपनी ट्वॉयलेटरीज भूलकर मेरी यूज करना, फ्रीक्वेंट्ली कपड़े बॉरो करना वगैरह उसकी आदत थी. मैं ज्यादा अवॉयड करती तो प्रॉब्लम होती. शुरुआत के दिनों में ही मैंने उससे अपनी इस आदत के बारे में बात की और वह मान गई.’
- Sonal Shukla, (Living with her roommate since past 4 years)

Rule 4: Be clear from the beginning
‘रूम में फाइनल एंट्री लेने के बाद मैंने अपनी रूममेट से कुछ बातें पहले से ही क्लीयर कर दी थीं. मुझे सुबह-सुबह अलार्म-क्लॉक की आवाज से बेहद चिढ़ है और मैं नीटनेस-फ्रीक हूं. यह सब मैंने उसे एक-दो दिन के भीतर ही बता दिया था. उसने इन चीजों का ध्यान रखा और हमें इन छोटी-छोटी बातों की वजह से झगडऩा नहीं पड़ा.’
- Vasudha Sonkar, (Living with her roommate since past 5 years)

Hostel adjustments with roommates help in avoiding conflicts & misunderstandings. Keep things clear from the beginning & be open to new things. Check things when they begin & don’t drag things to turn them worse & unavoidable.

Posted By: Surabhi Yadav