खबर है कि मेक इन इंडिया वीक की शुरुआत के बाद शनिवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करने के लिए कई महत्‍वपूर्ण हस्‍तियां शामिल हुईं। इस मौके पर शामिल हुई हस्‍तियों में एक थे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान। वहीं शिवसेना ने आमिर खान के यहां डिनर पर पहुंचने और पीएम से मुलाकात करने के बाद इवेंट का मजाक उड़ाया। शिवसेना ने इस मौके को लेकर न सिर्फ अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में इस बात का मजाक उड़ाया बल्‍कि किसानों की आत्‍महत्‍या को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा।

शिवसेना ने सामना में निकाली भड़ास
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या लिख दिया शिवसेना ने अपने संपादकीय में। संगठन की ओर से लिखा गया कि पीएम को सुसाइड कर रहे किसानों को भी अपने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही ये भी लिखा गया कि मुंबई की तर्ज पर विदर्भ और मराठावाड़ा को भी विकास का एजेंडा बनाया जाना चाहिए।   
उठाई आवाज
याद दिला दें कि विदर्भ में एक साल के अंदर 1328 किसान अपनी फसल की बर्बादी और कर्ज के कारण मौत को गले लगा चुके हैं। ऐसे में शिवसेना का कहना है कि मोदी को मेक इन इंडिया नहीं, मेक इन महाराष्ट्र के बारे में कुछ सोचना चाहिए। इस बारे में वह नहीं सोच रहे।
आगे कहा कुछ ऐसा
शिवसेना ने ये भी कहा कि इस इवेंट से इतना भी निवेश नहीं आ जाएगा कि महाराष्ट्र के सीएम की विदेश यात्राओं का खर्च निकाला जा सकेगा। याद दिला दें कि शनिवार दोपहर को पीएम मोदी ने चौपाटी पर मेक इन इंडिया वीक की शुरुआत की थी। मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मेक इन इंडिया को देश का सबसे बड़ा ब्रांड बनाकर सामने लाना है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma