- अब फोर व्हीलर परमिट संबंधी सभी काम होंगे ऑनलाइन

- एनओसी, रिन्यूवल, डुप्लीकेट आरसी, ट्रांसफर आदि कार्य भी होंगे ऑनलाइन

Meerut । ड्राइविंग लाइसेंस, कॉमर्शियल परमिट, रोड टैक्स आदि सुविधाओं के बाद अब परिवहन विभाग एलएमवी यानि लाइट मोटर व्हीकल संबंधी सभी काम भी ऑनलाइन करने जा रहा है। परिवहन विभाग ने सारथी फोर के साथ ही एलएमवी परमिट संबंधी सभी काम को अपडेट कर ऑनलाइन कर दिया है।

ऑनलाइन होंगे एलएमवी परमिट

अगले सप्ताह सोमवार 7 मई से जनपद में एलएमवी संबंधी सभी प्रकार के परमिट को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। आवेदनकर्ता को चौपहिया वाहन के किसी भी प्रकार के काम के लिए विभाग में आने की जरुरत नही पड़ेगी। आवेदक परिवहन विभाग की साइट खोलकर सारथी फोर पर ऑन लाइन फार्म से लेकर ऑन लाइन फीस जमा कर सकेंगे।

ये काम होंगे ऑनलाइन-

लाइट मोटर व्हीकल ट्रांसफर, डूप्लीकेट आरसी, परमिट रिन्यूल, एनओसी, टैक्सी परमिट

7 मई से फोर व्हीलर यानि किसी भी प्रकार के एलएमवी वाहन से संबंधित परमिट के काम को ऑनलाइन किया जाएगा। इन कामों के लिए आवेदक को विभाग में आने की आवश्यकता नही है।

- श्वेता वर्मा, एआरटीओ

Posted By: Inextlive