Bareilly: लाइफ में प्लानिंग करना और उसको फॉलो कर अपने खुद के बनाए रास्ते पर चलने से सक्सेज मिलती है. मेरी फैमिली में सभी बैंकर्स हैं पर मैंने अलग सोचा और टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. लाइफ को अपने तरीके से जीने का यह फलसफा है बालिका वधू फेम शिव उर्फ सिद्धार्थ शुक्ला का. वह बरेली की एक यूनिवर्सिटी में ऑर्गनाइज किए गए स्टार नाइट में परफॉर्मेंस देने आए थे. परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने आई नेक्स्ट से अपने करियर और फ्यूचर प्लानिंग की बहुत सी बातें शेयर कीं.


बरेली ने दी पहचान
मैं बरेली इससे पहले कभी नहीं आया। बस गाने में सुना है। लेकिन इस लवली शहर ने कभी मुझे पहचान भी दी थी। शुरू
से ही स्पोट्र्स में इंट्रेस्ट था। मैं टेबल टेनिस और फुटबॉल का एक अच्छा प्लेयर था। दोस्तों के साथ पतंगबाजी का खूब
मजा लिया है। पतंगबाजी चैंपियनशिप का तो मैं बादशाह रह चुका हूं। यह सब बरेली की वजह से है। क्योंकि मैं बरेली का
मांझा इस्तेमाल करता था।
Planning कर लेता हूं
बालिका वधू से पहले लव यू जिंदगी, बाबुल का आंगन छूटे ना समेत कई और सीरियल्स कर चुका हूं। हर सीरियल में
मेरा कैरेक्टर डिफ्रेंट था, अभी मैं शिव के रूप में एक डीएम का किरदार निभा रहा हूं। किरदार निभाने से पहले मैं कभी भी
उस कैरेक्टर को पढऩे या नजदीक से देखकर सीखने की कोशिश नहीं करता। बस खुद ही एज्यूम कर लेता हूं कि उस
कैरेक्टर को ऐसा व्यवहार करना चाहिए। उसी हिसाब से मैं प्लानिंग कर लेता हूं।
Interior designer होता
अगर मैं टीवी एक्टर नहीं होता तो इस वक्त इंटीरियर डिजाइनर होता। मुझें इस फील्ड में काफी पहले से दिलचस्पी है। और
मैं मानता हूं कि मैं एक घर और ऑफिस को किसी की उम्मीद से ज्यादा अच्छा डेकोरेटिव और यूजफुल बना सकता हूं।
टीवी सीरियल्स में आने से पहले मैने काफी मॉडलिंग की है और अपनी अलग पहचान भी बनाई है। बावजूद इसके मैं
मानता हूं कि इन सबसे पहले एक बेहतर इंटीरियर डिजाइनर हूं।
Normally react नहीं करता
लोग आपके अच्छे कामों को याद रखते हैं। मैंने जो किरदार सीरियल्स में निभाए हैं उसने पब्लिक के बीच पहचान बनाई
है। इसलिए पब्लिकली आम तरीके से घूमने में मुझे परेशानी होती है। लेकिन मैं नॉर्मली इस पर रिएक्ट नहीं करता। इसे
भी अपने तरीके से हैंडल करता हूं। पर पब्लिक के रिएक्शंस अच्छे लगते है।


सारे इंपोर्टेंट किरदार निभाने हैं
फिल्मों के कई ऑफर्स मिल चुके हैं लेकिन मैं किसी भी फिल्म को हां कहने में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। ऐसा नहीं
है कि मैं किसी खास रोल का वेट कर रहा हूं। मुझे इंपोर्टेंट मेन किरदार निभाने हैं। लेकिन जो ऑफर मिल रहे हैं उनमें
ऐसा रोल नहीं है जो मुझे इंपोर्टेंस और एक्सपोजर देता हो।

Report by- Abhishek Singh

Posted By: Inextlive