Eyes के puffy दिखने की वजह जो भी हो ये बात तो सच है कि puffy eyes आपके खूबसूरत चेहरे का look खराब कर सकती हैं. वैसे इसे दूर करने के लिए कई home-remedies भी हैं मगर emergency cases में आप make-up से अपनी आंखों की puffiness छिपा सकती हैं.


आंखों की पफीनेस छिपाने के लिए सिर्फ कंसीलर या फाउंडेशन यूज करना सफीशिएंट नहीं है बल्कि फेस के बाकी मेकअप को भी उसी अकॉर्डिंग बैलेंस करना एक बेहतर तरकीब है.

आंखों पर शीयर शैडो अप्लाई करें. इसके लिए ब्रश पर शैडो लें और टिश्यू पेपर से ज्यादार पाउडर रिमूव कर दें और हल्के हाथ से शैडो अप्लाई करें.शैडो के लिए नेचुरल कलर्स जैसे (बेज, लाइट ब्राउन या क्रीम) यूज करें.फिंगर से हल्का व्हाइट शैडो इनर कॉर्नर से शुरू करके बाहर की तरफ लगाएं.

Eyelinerआइलाइनर आइलैश की पूरी रूट लाइन पर लगाने के बजाय बाहर की तरफ सिर्फ वन-फिफ्थ पार्ट पर लगाएं या. पफीनेस को छिपाने के लिए कलर्ड पेंसिल लाइनर अप्लाई कर सकती हैं.Mascaraआइलैशज कर्ल करें कर्ल लैशेज अपर और लोअर लिड की पफीनेस छिपाती हैं.  मस्कारा वॉटर-प्रूफ अप्लाई करें.Lip colour
आंखों से अटेंशन डायवर्ट करना भी बेहतर ऑप्शन है. लिप्स पर ब्राइट कलर्स अप्लाई करें, ताकि अटेंशन नेचुरली लिप्स पर डायवर्ट हो.

Posted By: Surabhi Yadav