- कमिश्नर ने लगाई कड़ी फटकार, अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि

ALLAHABAD: यमुना पुल के पहले बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रास्थवेट स्कूल की तरफ फ्लाई ओवर के निर्माण स्थल का कमिश्नर राजन शुक्ला ने संयुक्त विकास आयुक्त सुरेशचंद्र के साथ गुरुवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर 46.65 करोड़ की लागत से बन रहे फ्लाई ओवर के विषय में कार्यदायी संस्था उप्र राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता और अवर अभियंता द्वारा सही जानकारी नहीं दे पाने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सेतु निगम के सहायक अभियंता अमित वर्मा को कठोर चेतावनी दी और इसके लिए जिम्मेदार अवर अभियंता गोपाल जी श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि थमा दी। कमिश्नर संबंधित विभाग के अधिकारियों के इस लापरवाही भरे रवैये से खिन्न नजर आए। बता दें कि 875.09 मीटर लंबे फ्लाई ओवर पर 7.5 मीटर चौड़ाई के कैरिज वे एवं फुटपाथ का निर्माण किया जाना है।

Posted By: Inextlive