मलाइका अरोड़ा ने मीटू पर कहना है कि इसके तहत लोग अच्छी और बड़ी बातें तो कर रहे हैं लेकिन बदलाव कहीं नजर नहीं आ रहा।


features@inext.co.in  

KANPUR: देशभर में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर चल रहा मी टू मूवमेंट अब भी ठंडा नहीं पड़ा है। इसमें रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। कई फिल्म स्टार्स ने इस मूवमेंट पर अपना सपोर्ट दिखाया है। लेकिन इस बारे में जब मलाइका अरोड़ा से पूछा गया तो उनका कहना था कि मी टू मूवमेंट में शोर ज्यादा है और बदलाव की बात कम है। 

मलाइका कहती हैं, 'जब कोई मूवमेंट चलाया जाता है तो उसमें तुरंत बदलाव की अपेक्षा की जाती है, लेकिन मी टू के तहत लोग अच्छी और बड़ी बातें तो कर रहे हैं लेकिन बदलाव कहीं नजर नहीं आ रहा। इसलिए ऐसा लगता है कि मी टू का सिर्फ हो-हल्ला ज्यादा है।' 

लोगों को अपना माइंडसेट चेंज करने की जरूरत

मलाइका ने आगे कहा, 'बॉलीवुड में इस मूवमेंट को लेकर बहुत कुछ हो रहा है, पर बात करने से कुछ नहीं होगा। कुछ ठोस कदम उठाने पड़ेंगे तभी ये खत्म होगा। मी टू एक ऐसा मूवमेंट है, जिसके तहत रातों रात सब कुछ बदलने वाला नहीं है। इस बारे में पहले लोगों को अपना माइंडसेट चेंज करना होगा पर ये इतना आसन नहीं लगता।' मलाइका, पिछले दिनों फिल्म पटाखा के एक आईटम सॉंग में नजर आई थीं। इन दिनों वह अर्जुन कपूर के साथ नजदीकियों के चलते सुर्खियों में बनी हैं। 

ये भी पढ़ें: तैमूर की पैपराजी पर बोले सैफ अली खान, कही ये बात


Posted By: Swati Pandey