सोशल मीडिया पर फर्जी और खराब तस्वीरें वायरल होने के मलायम एक्ट्रेस ने FIR रजिस्टर करवाई है। इस अभिनेत्री ने फैंस को भी तस्वीरों के फेक होने की जानकारी दी है।

कोच्चि (एएनआई)। मलयालम एक्ट्रेस जूही रुस्तोगी ने मंगलवार को केरल के पुलिस महानिदेशक और एर्नाकुलम सिटी पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनके फर्जी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकुलेट किए जा रहे हैं। रुस्तोगी ने फेसबुक पर फैंस से भी कहा कि अश्लील तस्वीरें जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, वे सभी फेक हैं।

ऐसा करने वालों पर दया आती है

जूही ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके नाम पर कुछ फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट फैले हुए हैं। यह वो नहीं हैं और यह तस्वीरें बिल्कुल फर्जी है। उन्होंने ये भी लिखा कि ऐसी बातें करने वाले लोगों में समझदारी की कमी है, जिसने भी ऐसा किया है उनको इन लोंगों पर दया आती है।

नकली फेसबुक पेज बना

एक्ट्रेस ने बताया कि उन के नाम से एक नकली फेसबुक पेज भी बना है। इसी नकली फेसबुक अकाउंट पर उनकी गंदी तस्वीरें अपलोड की गईं जो वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही जूही ने बताया कि पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और मांमले की जांच शुरू हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अपराधी जल्दी ही पकड़ा जाएगा।

Posted By: Molly Seth