वियतनाम की सरकारी मीडिया ने एक नौसेना अधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. यह विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


मलेशिया एयरलाइंस ने कहा था कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे एक विमान से संपर्क टूट गया था जिस पर 239 लोग सवार थे.एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा कि एमएच370 विमान शनिवार को (शुक्रवार को 18:40 जीएमटी) स्थानीय समयानुसार 02:40 बजे गायब हो गया. इसे 6:30 बजे बीजिंग ( 22:30 जीएमटी ) पहुंचना था.बोइंग बी777-200 विमान में 227 यात्री सफर कर रहे थे जिनमें दो बच्चों और 12 चालक दल के सदस्य भी थे.उन्होंने कहा कि कंपनी इस हादसे से काफी दुखी है और यह विमान से जुड़ी ताज़ा जानकारी मुहैया कराती रहेगी.उन्होंने कहा कि इस विमान में 14 विभिन्न देशों के यात्री थे. इसमें 152 चीन, 38 मलेशियाई, 12 इंडोनेशिया और सात ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे.


चीन ने अपने नागरिकों को लिए गहरी चिंता जताई है और यह यात्रियों की खोज के लिए दो जहाज भेज रहा है.इस विमान के पायलट 53 वर्षीय कैप्टन ज़हारी अहमद शाह थे जिन्होंने 1981 में मलेशिया एयरलाइंस में नौकरी करनी शुरू की थी

मलेशिया एयरलाइंस मलेशिया की सरकारी विमान कंपनी है और यह एशिया की सबसे बड़ी विमान कंपनियों में से एक है. इस विमान कंपनी के ज़रिए दुनिया भर में करीब 80 जगहों पर जाने के लिए रोजाना 37,000 यात्री उड़ान भरते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh