सऊदी अरब से हज यात्रा कर लौट रहे मालदीव के राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके स्पीडबोट में एक ब्लास्ट हुआ। हालाकि उनकी पत्नी घायल हो गयीं।

मुख्य तट के पास हुआ धमाका
मालदीव सरकार के मंत्री मोहम्मद शरीफ ने बताया कि राजधानी माले में यह विस्फोट सोमवार को उस समय हुआ जब उनका बोट मुख्य तट पर पहुंचा ही था। इस धमाके में गयूम की पत्नी फातिमा इब्राहिम सहित कई अन्य सरकारी अधिकारी घायल हुए हैं। बोट के इंजन रूम में हुए विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
निकटवर्ती आइलैंड से स्पीड बोट से स्वदेश आ रहे थे राष्ट्रपति
खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति यामीन सऊदी अरब से हज करने के बाद एक आइलैंड के एयरपोर्ट पर उतरे थे और इसके बाद वह एक स्पीडबोट से राजधानी माले आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बोट में ब्लास्ट हुआ और कांच के टुकड़े दूर-दूर जाकर गिरे।

भारत में मालदीव उच्चायुक्त ने दी जानकारी
फिल्हाल स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस बीच भारत में मालदीव के उच्चायुक्त अहमद मोहम्मद ने बताया, विस्फोट तब हुआ जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हज के बाद हवाईअड्डे से वापस लौट रहे थे। राष्ट्रपति घायल नहीं हुए लेकिन उनकी पत्नी जख्मी हुईं और इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज हो रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रपति यामीन, उनकी पत्नी और अन्य लोगों को तत्काल दूसरी स्पीडबोट से माले ले जाया गया।

 

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth