Meerut: ऑपरेशन किलाबंदी के चौथे दिन आर्मी जिस नए रास्ते पर प्रयोग करने से बच रही थी उसे पांचवें दिन बंद कर दिया. जी हां गुरुवार को भूसा मंडी से एमएच की ओर से जाने वाले रास्ते तो आर्मी ने पूरी तरह से सील कर दिया जिसकी वजह से लोगों को या तो वेस्ट एंड रोड पर बैक होना पड़ा या उन्हें भूसा मंडी की ओर से दिल्ली रोड आना पड़ा. इसकी वजह से भूसा मंडी के अंदर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. वहीं आर्मी ऑफिशियल की मानें तो सेक्टर ऑफिसर्स की रिपोर्ट के आधार पर ही सभी रास्ते खोले जाएंगे. वैसे आर्मी ऑफिशियल के अनुसार अब पब्लिक भी हमारा सहयोग कर रही है.


यहां रही सडक़ बंद किलाबंदी प्रथम ऑपरेशन के पांचवे दिन व्हीलर्स क्लब से करियप्पा चौराहे तक पूरी तरह से रोड को आर्मी ने अपने अंडर ले लिया था। किसी को भी इस रोड से गुजरने नहीं दिया गया। वहीं आज एक नई सडक़ को जोड़ा गया था। भूसा मंडी से एमएच की ओर जाने वाली सडक़ को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था, जिसकी वजह से लोगों को सिटी सेंटर जाने के लिए दिल्ली रोड का रास्ता पकडऩा पड़ा था। वहीं माल रोड को आज भी बंद रखा गया और बैरीकेडिंग भी की गई। काली पलटन रोड को आज भी फिर से बंद रखा गया। रिपोर्ट के आधार खुलेंगी रोड


आर्मी ऑफिशियल की मानें तो सभी रोड को सेक्टर ऑफिसर्स की रिपोर्ट के आधार पर खोला जाएगा। अभी दो और दिन लग सकते हैं। अधिकारियों की मानें तो अब लोगों को रास्ता बंद करने के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पब्लिक भी हमारे साथ हेल्प मोड में आ गई है। "सभी रास्तों को सेक्टर ऑफिसर्स की रिपोर्ट के बाद ही खोला जाएगा। अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई हैं। पब्लिक को भी समझाया है, जिसमें पब्लिक की ओर से सहयोगात्मक रवैया दिखाई दिया है."

- कर्नल आरएस सेठी, कर्नल जीएस, सब एरिया हेडक्वार्टर

Posted By: Inextlive