पश्चिम बंगाल के भबानीपुर में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'भारी अंतर' से उपचुनाव जीत हासिल करेंगी। वह एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार हैं। इस बात का दावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को किया है।


बेंगलुरु (एएनआई)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भबानीपुर विधानसभा सीट से 'भारी अंतर' से उपचुनाव जीतेंगी। ट्वीट्स की एक सीरीज में कुमारस्वामी ने भबानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भी आलोचना की।उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भबानीपुर विधानसभा सीट से एक बड़े अंतर से उपचुनाव जीतने के लिए बाध्य हैं, जिसने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। आगे भाजपा नेता राजीव बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ एक नेता नहीं हैं, बल्कि 'बंगालियों की असली नब्ज और दिल की धड़कन' हैं।भाजपा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने से बचती
इसके साथ ही उन्होंने कहा, राजीब बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से एक विचार व्यक्त किया है कि बेहतर होता कि भाजपा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने से बचती है। उन्होंने जो कहा है उसमें सच्चाई है। कुमारस्वामी ने कहा कि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में कुल 294 सीटों में से 214 सीटें जीतकर अप्रैल में ही इतिहास रच दिया था। वहीं वह अब एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दलों को 'समझना' चाहिए और 'लोगों की भावनाओं का सम्मान' के साथ-साथ 'लोकतांत्रिक मूल्यों' का भी सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'सभी राजनीतिक दलों को ममता बनर्जी के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार को मैदान में उतारने से परहेज करके उपचुनाव में निर्विरोध चुनाव में सहयोग करना चाहिए था।'लोकतंत्र में लोगों के समर्थन से बड़ा कुछ नहीं जद (एस) नेता ने कहा कि भाजपा को अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्यागकर महानता का प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में लोगों के समर्थन से बड़ा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों ने उन्हें पहले ही स्पष्ट और निर्णायक जनादेश दे दिया है। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भबानीपुर विधानसभा सीट मई में खाली कर दी थी, जिससे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता बन गया। 10 सितंबर को, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने राज्य में होने वाले उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। तय कार्यक्रम के मुताबिक पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। इसके बाद मतगणना 3 अक्टूबर को होगी

Posted By: Shweta Mishra