पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उन पर नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दाैरान हमला हुआ है। इस हमले में उन्हें हाथ पैर और गले गंभीर चोटें आई है। डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी की स्थिति पर 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है। वहीं टीएमसी नेता ममता पर हमले को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलेंगे।


कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से नामांकन कराने के काद बुधवार देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की घटना सामने आई है। इस दाैरान उन्हें तुंरत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एसएसकेएमएम अस्पताल के एक सीनियर डाॅक्टर ने कहा कि प्राइमरी मेडिकल टेस्ट में सीएम ममता के बाएं टखने और पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा दाहिने कंधे, कलाई और गर्दन में गंभीर चोटे हैं। डॉक्टरों ने ममता बनर्जी को 48 घंटे तक अंडर ऑब्जरवेशन में रखने का फैसला लिया है क्योंकि मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में कथित हमले के बाद से उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत भी है। राज्य सरकार ने बनर्जी के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की
डाॅक्टर ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख ममता बनर्जी को हल्का बुखार है। उन्हें बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस में एमआरआई के तुरंत बाद एसएसकेएम अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में स्पेशल वाॅर्ड में भेज दिया गया है। राज्य सरकार ने बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया है। टीम में एक कार्डियोलॉजिस्ट, एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जरी डॉक्टर, एक ऑर्थोपेडिस्ट और एक मेडिसिन डाॅक्टर हैं।

बीजेपी और से तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दाैर जारीनंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दाैरान ममता पर हुए हमले के बाद बीजेपी और से तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दाैर जारी है। तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने कहा है कि पार्टी गुरुवार को चुनाव आयोग के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की घटना को उठाएगी। जो लोग कायर हैं वे लगातार ममता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं सकता है। इस घटना से पता चलता है कि हमला एक साजिश थी।

Posted By: Shweta Mishra