वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे राज्य के कर्ज पर इंट्रेस्ट में रिलीफ देने की डिमांड की.


नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उनसे यह पहली मुलाकात है. पार्लियामेंट हाउस में पीएम से मिलने के बाद ममता ने बताया कि पीएम ने उनके काम की तारीफ की. आज की मीटिंग में ममता की मेन डिमांड वेस्ट बंगाल के कर्ज को माफ करने की है. ममता ने बताया कि उन्होंने पीएम को बंगाल की इकनॉमिकल कंडीशन के बारे में बताया. राज्य ने कर्ज के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रिजर्व बैंक से लिया है. लेफ्ट की सरकार ने पहले ही कर्ज लिया हुआ था. स्टेट में पहले का रेवेन्यू अर्निंग 21 हजार करोड़ का था, जो अब डबल हो गया है.
ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा कर्जा बंगाल को मिलता है और इस स्टेट ने फाइनेंशियल डिसिप्लिन बेहतर दिखाया है. पीएम का कहना है कि कंट्री के ऊपर भी कई देशों का कर्ज है, इसलिए देखना होगा कि सेंटर इस डिमांड को कैसे मैनेज कर पाएगा.  


रेलवे प्रोजेक्ट के बारे में भी ममता की पीएम से चर्चा हुई है कि कई प्रोजेक्ट रुक गए हैं. इन पर काम किया जाएगा.  ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक ये मुलाकात राजनीतिक नहीं, बल्कि पीएम और सीएम के बीच की मीटिंग है. इस मीटिंग के पॉजिटिव इफेक्ट की उम्मीद जतायी जा रही है क्योंकि इससे पहले तक वेस्ट बंगाल और केंद्र के बीच टकराव दिखता रहा है, लेकिन अब ममता कर्ज से घिरे राज्य के लिए केंद्र की मदद मांग रही हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth