पाकिस्तानी व्यवसायी ममनून हुसैन ने सोमवार को पाकिस्तान के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है.


ममनून हुसैन ने आसिफ अली ज़रदारी का स्थान लिया है, जिन्होंने अपना पांच साल का संवैधानिक कार्यकाल पूरा होने के बाद रविवार को पद छोड़ दिया.73 वर्षीय मनून हुसैन पेशे से कपड़ा कारोबारी हैं और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के क़रीबी रहे हैं.इससे पहले ममनून हुसैन कुछ समय के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर रह चुके हैं.उनका जन्म भारत के ऐतिहासिक शहर आगरा में हुआ था और विभाजन के बाद वे पाकिस्तान चले गए थे.सांकेतिक राष्ट्राध्यक्षममनून हुसैन लंबे समय से पीएमल-एन से जुड़े रहे हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.आसिफ अली ज़रदारी के कार्यकाल में किए गए सुधारों के बाद पाकिस्तान में राष्ट्रपति के पास नाममात्र के ही अधिकार रह गए हैं.
रविवार को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले ज़रदारी राष्ट्रपति के रूप में पाँच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले राष्ट्पति हैं.ज़रदारी ने पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ़ के बाद यह पद ग्रहण किया था.ज़रदारी के कार्यकाल के दौरान सेना और न्यायपालिका के संग हुए विवाद चर्चा में रहे थे.पद से हटने के बाद ज़रदारी ने कहा कि वो अपनी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh