-बहुचर्चित मनोज गुप्ता अपहरण मामले में ममता मसी है आरोपी

-मुख्य आरोपी विनय त्यागी के लिए भी न्यायालय ने निकाले वारंट

DEHRADUN: पश्चिमी उप्र के मेरठ के कारोबारी मनोज गुप्ता के अपहरण मामले में आरोपी ममता मसी को चार दिन की पुलिस रिमांड को न्यायालय ने शनिवार को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस बहुचर्चित प्रकरण के मुख्य आरोपी विनय त्यागी के लिए न्यायालय ने वारंट जारी कर दिए हैं।

फरार चल रहा है त्यागी

देहरादून के साथ ही साथ मेरठ में भी खासी सनसनी फैला देने वाले इस बहुचर्चित मनोज गुप्ता अपहरण कांड में ममता को तो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। लेकिन, इस मामले के मुख्य आरोपी विनय त्यागी पुलिस की पहुंच से बहुत दूर निकल गया था।

न्यायालय ने निकाले वारंट

फरार होने में सफल हुए इस आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से काफी हाथ-पैर मारे गए लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका। यही वजह रही कि पुलिस की ओर से त्यागी के लिए गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस प्रार्थना पत्र पर शनिवार को न्यायालय त्यागी के एनबीडब्लू जारी कर दिए। इस दौरान जनपद न्यायालय के तमाम अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive