आसाराम की मुश्किलें थमती नहीं दिख रहीं है। हाल ही में पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से आसाराम के एक शिष्‍य को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार हुए आसाराम के शिष्‍य ने उनके बारे में कई बड़े खुलासे किए है। आसाराम पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। आसाराम ने खुद को बचाने के लिए गवाहों के मौत की साजिश रची थी। आसाराम 2014 से रेप केस मामले में जेल में है।


अहमदाबाद में गिरफ्तार हुआ आसाराम का शिष्यअहमदाबाद में गिरफ्तार हुए आसाराम के शिष्य ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि आसाराम ने साल 2008 में अपने आश्रम के पास दो बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में अपने खिलाफ गवाही देने वाले को मरवानी की साजिश की थी। पुलिस ने बताया आसाराम को मानने वाले केडी पटेल को शुक्रवार को यहां एक स्थानीय अदालत में सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान कबूली कई बातें
पुलिस से पूछताछ उसने आसाराम की साजिशों के बारे में कई बड़े खुलासे किये हैं। केडी पटेल ने गवाह राजू चांडक पर हमले के लिए पैसे का बंदोबस्त किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध जेके भट्ट ने कहा कि पटेल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आसाराम ने उससे चांडक पर हमले की साजिश रचने को कहा था। जिसने दोनों बच्चों की मौत के बाद आसाराम के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra