अमेरिका में सिख व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले हफ्ते हुई थी सिख की हत्या।

न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका के न्यूजर्सी में पिछले हफ्ते हुई एक सिख की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। 55 वर्षीय तेर्लोक सिंह को उनके चचेरे भाई ने 16 अगस्त को उन्हीं के स्टोर में मृत पाया था, हत्या चाकू घोंपकर की गई थी। बता दें कि तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका में अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाने वाली यह तीसरी घटना थी। वकील रॉबर्ट लॉरीनो ने बुधवार को बताया कि नेवार्क के 55 वर्षीय रॉबर्टो उबिएरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसपर सिंह की हत्या के चार्जेज लगाए गए हैं।
छह साल से चलाते थे दुकान
फिलहाल सिंह की हत्या का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है। सिंह के बारे में बताया गया कि वे बहुत ही दयालु व्यक्ति थे, उनकी पत्नी और बच्चे भारत में रहते हैं। वे अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए अमेरिका में करीब छह सालों से एक दुकान चलाते थे। एक फेसबुक पोस्ट में नागरिक अधिकार संगठन सिख गठबंधन ने सिंह के परिवार, दोस्तों और स्थानीय समुदाय को संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि तीन सप्ताह के अंदर सिख समुदाय पर यह तीसरा हमला हुआ है। हाल ही में कैलिफोर्निया के मंटेका में सुबह-सुबह 71 वर्षीय साहिब सिंह नट (सिख व्यक्ति) की बेरहमी से पिटाई करने और उनके साथ लूटपाट करने के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक पुलिस प्रमुख का बेटा बताया जा रहा था।
सुरजित को भी जमकर पीटा
इसके अलावा इससे भी पहले 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में घृणा अपराध को अंजाम देते हुए दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सुरजित मलही की पहले जमकर मारपीट की। उसके बाद उन्हें कहा, 'यहां तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है, तुम अपने देश लौट जाओ।'

अमेरिका : बुजुर्ग सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटने के जुर्म में पुलिस प्रमुख का बेटा गिरफ्तार

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर दूसरे सिख पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

Posted By: Mukul Kumar