एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग के पांच शातिरों को बांसगांव पुलिस ने अरेस्ट किया। उनके पास से नकदी, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुए। बदमाशों ने गगहा, सोहगौरा निवासी रामधनी साहनी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एकाउंट से एक लाख 18 हजार रुपए की स्वैप करके विथड्राल कर लिया था। स्वेपिंग वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज देखकर पीडि़त ने बदमाशों की पहचान कर ली। बुधवार दोपहर कौड़ीराम में बैंक और एटीएम की जांच के दौरान एक संदिग्ध को पकड़कर गैंग का पर्दाफाश किया। पीडि़त ने जालसाजों को पहचान लिया है। एसपी साउथ ने बताया कि सभी आरोपित शातिर हैं। उनके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीर नगर सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बांसगांव के रघुवाडीह निवासी अजय दुबे उर्फ छोटू पंडित और चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक, खजनी के नयपुरा निवासी अंकित यादव, बेलीपार चेरिया के मुलायम यादव उर्फ सत्येंद्र यादव, हरपुर बुदहट के बुदहट निवासी गौरवकांत दुबे के रूप में हुई। अजय दुबे उर्फ छोटू पंडित जहानाबाद, बिहार का रहने वाला है। वह अपनी रिश्तेदारी में रहकर एटीएम में गए लोगों का कार्ड बदलकर जालसाजी करता है। जालसाजों के पास से 24770 रुपए नकद, 10 एटीएम कार्ड और छह मोबाइल फोन बरामद हुए।

Posted By: Inextlive