उत्तर प्रदेश के बहराइच में तीन तलाक का एक बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके शौहर ने सऊदी अरब से फोन के जरिए तलाक दे दिया है। महिला ने शौहर के खिलाफ एफआर्इआर दर्ज करा दी है।

बहराइच (यूपी) (पीटीआई)।  उत्तर प्रदेश के बहराइच में रूपईडीहा क्षेत्र की रहने वाली नूरी (20) का कहना है कि उसका निकाह रूपईडीहा के ही नई बस्ती के रहने वाले चांद बाबू से हुआ है। निकाह के बाद से शौहर और उसका पूरा परिवार लगातार दहेज की मांग कर रहा था। उसे दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये के लिए सताया जाने लगा था। वहीं निकाह  के कुछ महीने के बाद चांद बाबू सऊदी अरब चला गया। उसके बाद उसकी सास राबिया और ननद मीना दहेज उसके साथ और ज्यादा बुरा व्यवहार करने लगे थे।
फोन पर ही तलाक दे दिया
इसके बाद 10 सितंबर को उसकी सास और ननद ने दहेज की मांग की और उसी दिन शौहर ने भी फोन पर उससे दहेज लाने को कहा। इस पर जब उसने कहा कि उसके मायके वाले इतना दहेज नहीं दे सकते हैं और वह उनकी मांग नहीं पूरी कर सकती तो चांद बाबू ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इसके बाद ससुरालीजनों ने उसे धमकाते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह का कहना है कि नूरी ने शौहर, सास और ननद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

तीन तलाक पर ये 5 महिलाएं कोर्ट में तो खूब लड़ीं, लेकिन अब इन नेताओं के बीच उलझीं

मोदी सरकार ने तीन तलाक पर अध्यादेश को दी मंजूरी, महिलाओं में छाई खुशी

 

Posted By: Shweta Mishra