दिल्ली में स्थित एक फाइव स्टार होटल हयात रिजेंसी के लेडीज टॉयलेट में पूर्व BSP सांसद का बेटा आशीष पांडे्य घुस गया। एक लड़की द्वारा टोकने जाने के बाद उसने उसपर पिस्टल तान दी।

कानपुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे्य के बेटे आशीष पांडे्य द्वारा दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल हयात रिजेंसी के बाहर पिस्टल लहराकर गुंडागर्दी करने की बात सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अकबरपुर से पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडेय दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल हयात रिजेंसी के बाहर पिस्टल लहराकर गुंडागर्दी करते हुए होटल के कर्मचारी समेत अन्य लोगों को धमकी और गाली दे रहा है।

We have asked the 5-star hotel authorities why they did not report the incident to the police: Spl Joint CP, Delhi on video of Ashish Pandey, son of former BSP MP Rakesh Pandey brandishing a gun outside a 5-star hotel in Delhi on 14 Oct pic.twitter.com/DrbceMlpng

— ANI (@ANI) October 16, 2018


आरके पुरम थाने में मामला दर्ज
खबरों के मुताबिक, यह वारदात 14 अक्टूबर की है और यह होटल सीसीटवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी पिस्टल निकाल कर एक लड़की के पास जाता है और उसे धमकी देता है। वहीं उसके साथ जो युवक है, उसे गालियां देने के साथ धमकी भी दे रहा है। इस दौरान एक दो लोग उसका बीच बचाव करते हैं। मौके पर उसके साथ एक लड़की भी होती है। जो किसी तरह उसे मनाकर गाड़ी में ले आती है। मामला यहां भी शांत नहं होता है, युवक गाड़ी में बैठने के बाद दुबारा बाहर निकलने की कोशिश करता है। आशीष के साथ कार में बैठीं तीन युवतियां भी खूब गालियां देती हैं। वीडियो में कार में बैठा एक युवक उसे बार-बार समझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है। इस मामले को फिलहाल आरके पुरम थाने में दर्ज किया गया है।

होटल कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशे में धुत पूर्व सांसद का बेटा आशीष पांडे होटल के लेडीज टॉयलेट में घुस गया था। वहां मौजूद एक लड़की ने इसका विरोध किया। इस पर पूर्व सांसद का बेटा गुस्से में होटल से बाहर निकलकर पिस्टल तानते हुए उस लड़की को धमकी देने लगा। आरके पुरम थाने ने आर्म्स एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है। बताया गया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद युवक लखनऊ फरार हो गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल ज्वाइंट सीपी का कहना है कि उन्होंने होटल प्रबंधन से जवाब मांगा है कि उन्होंने उसी वक्त पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि होटल कर्मचारियों से भी इस मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में देखा जा रहा है कि होटल स्टाफ भी आरोपी युवक का बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।
गिरफ्तारी के लिए आवास पर पहुंची पुलिस
खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अनुरोध के बाद लखनऊ पुलिस आरोपी आशीष पांडे्य को गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास पर पहुँच गई हैं। हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी हुई है या नहीं यह पता नहीं चल पाया है।

Lucknow police arrives at the residence of Ashish Pandey, son of former BSP MP Rakesh Pandey, who was seen brandishing a gun outside a 5-star hotel in Delhi on October 14. pic.twitter.com/6FR1xsMM1z

— ANI UP (@ANINewsUP) October 16, 2018 

Posted By: Mukul Kumar