Patna: बेउर जेल को उड़ाने और जेल सुपरिटेंडेंट को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बाढ़ पुलिस ने सत्यजीत उर्फ जुलुम को गिरफ्तार किया है. यह धमकी सत्यजीत ने ईमेल के जरिए 22 अगस्त को बाढ़ के महालक्ष्मी साइबर कैफे से दी थी.


पुलिस ने आईपी एड्रेस को ट्रैक किया
ईमेल आईडी को ट्रैक करने के बाद पटना पुलिस ने आईपी एड्रेस को ट्रैक किया, साथ ही उस लैंडलाइन और कंप्यूटर प्लेस की जानकारी ली। इसके बाद कैफे मालिक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दो-ढाई बजे के बीच सत्यजीत नामक व्यक्ति ने मेल किया था। इसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय सत्यजीत को बाढ़ जेल के पास से गिरफ्तार किया.

बाढ़ जेल में था कंप्यूटर ऑपरेटर
एसएसपी अमृत राज ने बताया कि सत्यजीत बाढ़ जेल में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। फरवरी के बाद वहां से हटा दिया गया। इसी दौरान उसने सब जेल हिलसा के पास वार्ड की जानकारी ली थी जिसका यूज वो बाढ़ जेल में रह रहे क्रिमिनल भोला सिंह के कहने पर किया था। एसएसपी ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है। भोला सिंह और बिंदु सिंह से भी उसके कनेक्शन की छानबीन की जा रही है। साथ ही उसके मेल करने की वजह की जानकारी भी ली जा रही है.

सत्यजीत से बरामद सामान
ब्रॉड बैंड मॉडेम - 1
लैपटॉप - 1
कंप्यूटर मोनीटर -3
यूपीएस - 3
मोबाइल - 2
लैंड लाइन फोन - 1

Posted By: Inextlive