यूपी के कानपुर में लाॅकडाउन के दाैरान दुकान खोलकर गुटखा देने से इंकार करने पर पड़ोसी ने दुकानदार पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया। पीड़ित की उपचार के दाैरान माैत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कानपुर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुटखा के पाउच के लिए अपनी दुकान खोलने से मना करना पान दुकानदार को महंगा पड़ गया। खबरों के मुताबिक नवीन नगर इलाके के रहने वाले प्रेम नारायण दिवाकर के घर 14 अप्रैल को नितिन पांडेय नाम का शख्स आया। नितिन प्रेमनारायण का पड़ोसी है। उसने प्रेमनारायण से कहा कि उसे पान मसाला पाउच चाहिए। इस पर पान विक्रेता ने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन का हवाला देते हुए दुकान खोलने से मना कर दिया। वहीं नितिन बार-बार दुकान खोलकर गुटखा पाउच देने की बात कर रहा था।

दोनों के बीच हाथापाई भी हुई

इस दाैरान दोनों में बहस होने लगी और मामला काफी आगे बढ़ गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। नितिन पांडे ने कथित तौर पर प्रेमनाराण दिवारक पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया और घटनास्थल से भाग गया। वहीं शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने प्रेमनारायण को अचेत अवस्था में पाया। पीड़ित को उपचार हेतु पास के अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दाैरान बीते सोमवार को पीड़ित प्रेमनारायण की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra