मुंबई फिल्‍म सिटी में आज दिनदहाड़े हुई फायरिंग में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन बाल-बाल बच गए. बाइकसवारों द्वारा एक व्‍यक्‍ित को गोली मारने से चारों तरफ हड़कंप मच गया. हालांकि जिस जगह यह शूटआउट हुआ वहां से महज 20 फीट की दूरी पर अमिताभ बच्‍चन मौजूद थे.

डर के कारण सहमे बिगी बी
इस पूरे घटनाक्रम से सहमे अमिताभ ने ट्वीट किया कि, 'फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान गैंगवार में गोलियां चलीं. हमलोग वहां से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर थे....एक की मौत, चारों तरफ पुलिस.'  आपको बताते चलें कि, फिल्मी सिटी में अक्सर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है, जिसके कारण कई बड़े सितारे वहां मौजूद रहते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब शूटआउट हुआ तो अमिताभ घटनास्थल के काफी नजदीक थे.

The 1873 - Okay !! Shooting at Film City .. and a gang war shootout 20 feet from where we are ... !!1 dead .. cops all over ..

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 22, 2015


बिजनेसमैन को मारी गई गोली
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि, प्राइवेट सिक्यॉरिटी कंपनी के मालिक राजू शिंदे पर दो बाइकसवारों ने गोली मारी है. जिस वक्त शिंदे पर यह हमला हुआ, वह गेट के पास ही बैठे हुए थे और उनसे कुछ कदम दूर अमिताभ बच्चन मौजूद थे. बाइकसवारों ने शिंदे के पेट और हाथ में गोली मारी. बुरी तरह घायल शिंदे को पुलिस तुरंत अस्पताल ले गई. मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर फतेह सिंह पाटिल ने अनुसार,  सिक्यॉरिटी कंपनी के मालिक को पहले लाइफ लाइन हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर वहां से नानावटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. फिलहाल शिंदे की हालत काफी गंभीर है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari