-रात को जहर खाने पर परिजनों कराया था हॉस्पिटल में एडमिट

-एक साल पहले बाइक चोरी में गया था जेल, तीन दिन से पुलिस दे रही थी दबिश

>BAREILLY:

बाइक चोरी के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे युवक ने पुलिस दहशत में आकर ट्यूजडे रात को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसने वेडनसडे सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस लगातार तीन दिन से उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। जिससे तंग आकर उसने कीटनाशक पी लिया।

कुछ दिनों पहले ही छूटा था जेल से

बहेड़ी थाना के गांव भूड़ाबहादुरपुर निवासी भूपराम दिवाकर के तीसरे नम्बर का बेटा हरिशंकर दिवाकर 26 वर्ष पर एक साल पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सेंथल में हुई बाइक लूट में जेल गया था। इस मामले में वह मार्च में जमानत पर छूटा था। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से नवाबगंज पुलिस क्षेत्र में हुई अन्य बाईक चोरी व लूट की वारदातों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बीती 16 व 17 जुलाई की रात में उसके घर पर दबिश्ा दी थी।

पुलिस की नजर में शातिर बाइक लुटेरा

उधर पुलिस की क्राइम हिस्ट्री में हरिशंकर जाना माना लुटेरा था। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा के मुताबिक बहेड़ी में ही हरिशंकर पर गांव मुडि़या नबी बख्श में हुई 50 हजार की लूट में वांछित था। इतना ही नहीं यह पीलीभीत और नवाबगंज में कई बाइक लूट की वारदातों में वांछित रह चुका है।

Posted By: Inextlive