यूपी एसटीएफ ने मुंबई ब्लास्ट के आरोपी जेल में बंद डॉन अबू सलेम और गैंगस्टर खान मुबारक के सहयोगी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संपत्ति का कारोबारी गजेंद्र सिंह कई मामलों में वांछित था और काफी दिनों से उसकी तलाश हो रही थी। गजेंद्र सिंह अबू सलेम और खान मुबारक के पैसों को भी प्रॉपट्री में इनवेस्ट करता था।


नोएडा (पीटीआई)। यूपी में इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी जेल में बंद खूखार डॉन अबू सलेम और खान मुबारक के सहयोगी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया हैं। अधिकारियों ने बताया कि गजेंद्र सिंह की काफी दिनों से तलाश हो रही थी। इस बीच एसटीएफ की नोएडा इकाई ने बुधवार देर रात मुंबई में पकड़ा था। गजेंद्र सिंह ने व्यवसायी से लिए थे 1.80 करोड़ रुपये


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, राज कुमार मिश्रा ने कहा कि अवैध संपत्ति के कारोबारी गजेंद्र सिंह ने 2014 में दिल्ली के एक व्यवसायी से संपत्ति संबंधी मामले में 1.80 करोड़ रुपये लिए थे। इस दाैरान जब उस पर पैसे लौटाने का दबाव डाला गया तो तब उसने और खान मुबारक के शूटरों ने नोएडा के सेक्टर 18 में व्यवसायी पर गोली चला दी। हालांकि व्यवसायी अपनी कार में था और हमला होने पर वह बच गया।काफी दिनों से हो रही थी गजेंद्र सिंह की तलाश

मिश्रा ने कहा कि गजेंद्र सिंह ने शूटरों को 10 लाख रुपये का भुगतान किया था, और एजेंसी ने लेनदेन के पैसे के निशान को छोड़ दिया था। अधिकारी ने कहा कि गजेंद्र सिंह ने अबू सलेम और खान मुबारक के पैसों को भी दिल्ली-एनसीआर में संपत्ति में निवेश किया है। एसटीएफ ने कहा कि गजेंद्र सिंह नोएडा के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए कुछ मामलों में वांछित था। इसलिए काफी दिनों से इसकी तलाश हो रही थी।

Posted By: Shweta Mishra