मंडलीय समीक्षा बैठक में लापरवाह अधिकारियों को लगी फटकार

सरकारी एंबुलेंस से संबंधित शिकायतें शासन को भेजने के निर्देश

ALLAHABAD: सरकारी स्कूलों का निरीक्षण माह में कम से कम चार बार किया जाए। स्कूल की दीवारों पर अध्यापक के नाम, योग्यता व उसकी फोटो प्रदर्शित की जाएगी। यह आदेश कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि 15 से 20 स्कूलों को गोद लेकर मॉडल स्कूल बनाया जाए।

अवैध खनन पर लगाएं लगाम

कमिश्नर ने अवैध खनन को लेकर सभी जिलों के डीएम को लगाम लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 102 और 108 एंबुलेंस की कार्य प्रणाली की शिकायतों पर नाराजगी जताई। शिकायतों को शासन को भेजने का निर्देश दिया।

जल्द गड्ढामुक्त हों सड़कें

उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाए। फसली ऋण मोचन योजना में किसानों का आधार कार्ड बनाकर लाभ दिया जाए। बैठक में कमिश्नर डेंगू से बचाव हेतु फागिंग और दवा के छिड़काव पर असंतुष्ट दिखे। बैठक डीएम संजय कुमार ने बताया कि जलभराव से निपटने के लिए पांच अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive