भारतीय हाॅकी प्लेयर मनदीप सिंह कोरोना वायरस से ग्रसित हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसके चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को कहा कि हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह, जो कोरोना पाॅजिटिव हैं। उनका रक्त ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से नीचे जाने के बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, SAI ने कहा कि मंदीप की हालत फिलहाल 'स्थिर' है।

छह हाॅकी प्लेयर कोरोना के शिकार
सोमवार को मनदीप भारत के हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक के बाद संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। SAI ने कहा कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) बेंगलुरु के सभी छह एथलीटों, जिन्होंने कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए गए थे, उन पर लगातार नजर रखी जा रही है और दिन में चार बार - सुबह, दोपहर, शाम और रात में पहले उनके विटाल की जांच की जा रही।

सोमवार को मनदीप की बिगड़ी हालत
साई ने एक बयान में कहा, "10 अगस्त (सोमवार) को रात में निगरानी के दौरान यह पाया गया कि मनदीप सिंह का रक्त ऑक्सीजन स्तर सामान्य से नीचे गिर रहा था, जिससे संकेत मिलता है कि वह हल्के से मध्यम गंभीरता की ओर बढ़ रहा है।" बयान में कहा गया है, "कैंपस के SAI अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का तत्काल फैसला लिया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari