मंगलोर में रहने वाले एक 22 साल के लड़के ने पतंग का इस्‍तेमाल करते हुए हवा से बिजली बनाई है। अगर इस प्रोजेक्‍ट का बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल किया गया तो यह अंधेरे में जिदंगी गुजार रहे कई गांवों को इसके जरिए रोशन किया जा सकता है।

हवा की ताकत को किया इस्तेमाल
22 वर्षीय विजय मंगलोर की श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ते हैं। विजय ने हवा की ताकत को बिजली में परिवर्तित करने के लिए पतंग का इस्तेमाल किया। बीई इलेक्ट्रानिक्स कर रहे विजय ने 2015 में ही इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर लिया था। Gandhian Young Technological Innovation Award से नवाजे जा चुके विजय के लिए यह प्रोजेक्ट काफी खास है। वह कहते हैं कि इस लो कॉस्ट प्रोजेक्ट का गांवों में भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है। ताकि शहरों की तरह गांवों को भी जगमग किया जा सके।

पतंग का घूमना है कारण

इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट की खोज करने वाले विजय बताते हैं कि, उन्होंने पतंग को हवा में उड़ते देखा और पाया कि जब पतंग काफी ऊंचाई पर होती है तो वह हवा के चलते रोटेट हो सकती है। यह रोटेशन 'इनफिनिटी' सिंबल की तरह होती है। इसके अलावा फोर-लाइन पतंग डुअल-लाइन पतंग की तुलना में इस एक्सपेरिमेंट में ज्यादा कामयाब रही। ऐसे में विजय फोर-लाइन के बेस को मजबूत बनाकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
प्रोजेक्ट के लिए क्या है जरूरी सामान
विजय ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट को बड़ा रूप देने के लिए उन्हें चीन से फोर-लाइन पंतग मंगानी होगी। इसके अलावा साइकिल के कुछ पार्ट्स, क्रैंक व्हील्स और स्प्रोकेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं परमानेंट मैग्नेट के लिए सीलिंग फैन को मॉडिफाई किया गया है। इसके साथ ही पतंग को मोटर से कंट्रोल करने के लिए वॉयरलेस ट्रांसमीटर और रिसीवर सर्किट का भी उपयोग किया गया। विजय की इस नायाब कोशिश के लिए कर्नाटक सरकार ने उसे सम्मानित भी किया है।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari