JAMSHEDPUR: जल शक्ति अभियान के तहत मानगो नगर निगम ने वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में मानगो क्षेत्र के सभी प्रमुख संस्थानों, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को 14 सितंबर को मानगो नगर निगम के कार्यालय में बैठक बुलाया है। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि मुख्य सचिव झारखंड सरकार द्वारा एक जुलाई से 15 सितंबर तक जलशक्ति अभियान चलाने का निर्देश दिए गए थे। मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में मानगो नगर निगम की ओर से क्षेत्र के सभी संस्थानों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का आदेश निर्गत किया गया था।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि उसी आलोक में सभी संस्थानों के प्रमुख या उनके प्रतिनिधियों के साथ 14 सितंबर को नगर निगम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संस्थानों के प्रतिनिधियों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने व जल संचयन से संबंधित विषय पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सस्ता दर पर लगाने संबंधी जानकारी व उसके तकनीकि के बारे में नवीकोन इनफोटेक प्रा। लि। पटना के निदेशक भी उपस्थित रहेंगे। जो संस्थान अब तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग या जल संचयन से संबंधित काम नहीं किए हैं उनके लिए सुनहरा अवसर रहेगा। सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद यदि लोग इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स

----इन संस्थानों को भेजा गया नोटिस

अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स, मानगो, अध्यक्ष/सचिव मारवाड़ी युवा मंच मानगो, प्राचार्य करीम सिटी कॉलेज, प्रचार्य जेकेएस कॉलेज, प्राचार्य आरवीएस स्कूल, प्राचार्य साउथ प्वाइंट स्कूल, प्राचार्य विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, प्राचार्य केरला पब्लिक स्कूल, प्राचार्य जेपी स्कूल शंकोसाई, प्राचार्य कबीरिया उर्दू मध्यय विद्यालय, अध्यक्ष/सचिव झारखंड स्टीट वेंडर यूनियन, अध्यक्ष/सचिव आशियाना पारडीह, आशियाना डिमना, एनएच 33, अध्यक्ष/सचिव मून सिटी राजीव पथ, अध्यक्ष/सचिव आस्था स्पेश टाउन, अध्यक्ष/सचिव महन इन होटल, अध्यक्ष/सचिव सिटी इन होटल पारडीह, अध्यक्ष/सचिव पायल सिनेमा, अध्यक्ष/सचिव बिग बाजार, विशाल मेगामार्ट, ट्रांसपोर्ट नगर, फूरिडा सहयोगनी आश्रयगृह संवेदक, साई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर, ¨हद आईटीआई, वारिस कॉलोनी कमेटी, मारुति शोरूम एनएच 33, शार्दुल कंपनी, एजीस कॉल सेंटर, रहमान मैरेज हॉल, ईकरा हाउसिंग कॉलोनी, सहारा सिटी रोड नंबर 15, सहारा सुंदरवन फेज वन एवं टू, अल मलिक आशियान ओल्ड पुरूलिया रोड, सुंदर गार्डेन संजय पथ डिमना रोड, ग्रिन सिटी मानगो, गणगौर स्वीट, मयंक मृणाल अस्पताल, प्रबंधक वसुंधरा स्टेट के अलावा सभी सफाई संवेदक एवं अन्य संवेदक मानगो नगर निगम शामिल रहेंगे।

Posted By: Inextlive