त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार देश के सबसे गरीब सीएम थे। अब उनकी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। बीजेपी के मोदी लहर के सामने उनकी ईमानदार और बेदाग छवि टिक नहीं पाई। उनके पास न खुद का मोबाइल है न कार है और न ही घर है। आइए जानते हैं मौजूदा समय में देश के तीन सबसे गरीब सीएम के बारे में।


माणिक सरकार के पास 26 लाख रुपये की संपत्तित्रिपुरा में माणिक सरकार की सीपीएम 16 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है वहीं बीजेपी 35 सीटें लेकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है। माणिक सरकार की ईमानदार और बेदाग छवि इस बार पार्टी को जीत नहीं दिला सकी। इस बार मोदी लहर में वे सत्ता से बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है। पिछले महीने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच यानी एनईडब्ल्यू ने देश में माणिक सरकार को सबसे गरीब सीएम माना था। उनके पास सिर्फ 26 लाख रुपये की संपत्ति है। इतना ही नहीं उनके पास खुद का मोबइल नहीं है, न घर है और न ही कार। वे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल नहीं करते।तीसरी सबसे गरीब जेएंडके की सीएम महबूबा
इसी सर्वे ने देश के तीसरे सबसे गरीब सीएम के रूप में महबूबा मुफ्ती के नाम का जिक्र किया है। वे जम्मू और कश्मीर की सीएम हैं। उनके पास कुल 55.96 लाख रुपये की संपत्ति है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh