-बिट्टा ने जेएनयू में देश विरोधी नारों की निंदा की

-आईआईएमटी सेमिनार में पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

Meerut : कुर्बानी और शहादतों का मंजर देखने वाली भारत माता के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। फांसी के फंदे चूमने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाक उल्ला खां की इस धरती पर देश विरोधी और देश को तोड़ने की बातें हो रही हैं। ऐसे घृणित अपराध करने वालों को मीडिया भी हीरो बनाने में लगा है। यह बात भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के संस्थापक और अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कही।

वरोध दर्ज कराएं

शनिवार को आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के संस्थापक और अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि सभी देशवासियों को इसके प्रति जागरूक होना होगा। छात्रों को अपनी जुबान को एके- 47 की तरह प्रयोग में लाना होगा। टीवी चैनल हों या कोई और स्थान कहीं भी देश विरोधी बातें होती देखें तो विरोध दर्ज कराएं। शनिवार को आईआईएमटी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित छात्रों के समक्ष रखीं। बिट्टा ने जेएनयू परिसर में हुए देश विरोधी सभाओं और नारों की जमकर निंदा की। कार्यक्रम के समापन पर आईआईएमटी के छात्रों ने भी मनिंदरजीत सिंह बिट्टा से सवाल पूछे। आईआईएमटी के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने उनके आगमन को छात्रों को देश के प्रति जागरुक करने वाला बताया। कार्यक्रम के दौरान आईआईएमटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ। आशीश अग्रवाल, डॉ। सुरक्षा पाल, डॉ। टी। ईश्वरी, डॉ। एसके तुर और डॉ। आशा यादव समेत टीचर्स और स्टूडेंट्स शामिल रहे।

Posted By: Inextlive