मणि‍पुर में सेना के जवानों पर हुए उग्रवादी हमले के बाद पीएम मोदी ने थलसेनाध्‍यक्ष दलबीर सिंह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ इमरजेंसी करना तय किया है। इस मीटिंग में मणि‍पुर में जवानों पर हुए हमले के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।


पीएम मोदी की इमरजेंसी मीटिंगमणिपुर में भारतीय सेना के जवानों पर आईईडी, आरपीजी और बंदूकों से हुए हमले के बाद पीएम नरेंद्र ने इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। इस हमले के तुरंत बाद पीएम ने थलसेनाअध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, हाईलेवल पैरा मिलिट्री ऑफिसर्स के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग की है। इसी बीच पीएम मोदी ने इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जिन लोगों ने इस कायरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। कल सुबह हुआ था हमला
मणिपुर में चंदेल जिले में सेना के काफिले पर हमला करके उग्रवादियों ने 20 भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। यह हमला कल सुबह 8:30 बजे हुआ जब 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों का काफिला रेगुलर रोड ओपनिंग पार्टी पर थे। यह जगह मणिपुर की राजधानी इम्फाल से करीब 200 किलोमीटर है। सूत्रों के द्वारा पता चला है कि उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ रॉकेट लांचरों और बंदूकों से हमला करके जवानों को संभलने का मौका नहीं दिया। घटना में एक जेसीओ, सात अन्य रैंक, एक सिग्नल कांस्टेबल, एक आर्मी सर्विस कोर ड्राइवर शहीद हुए हैं। घटना में घायल जवानों को हैलीकॉप्टर के जरिए नागालैंड स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है। अगर वारदात में शामिल उग्रवादी ग्रुप की बात करें तो इस मामले में अब तक किसी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra