मणिपुर में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी इंफाल में प्रचार करने पहुंचे। जहां खूब भीड़ जुटी। बता दें राज्य में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी को होगी।


इंफाल (एएनआई)। मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल के लुवांगसांगबम खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा और मणिपुर के स्वदेशी लोगों और इसकी समृद्ध संस्कृति के अधिकारों के संरक्षण पर जोर देने की बात कही थी।

28 फरवरी को पड़ेंगे वोटभाजपा के शीर्ष वादों में राज्य के सभी पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों को सालाना दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराना शामिल है। प्रदेश की सभी मेधावी महाविद्यालय जाने वाली छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी प्रदान की जायेगी। रानी गैदिनलिउ नुपी महेरोई सिंगी योजना के तहत ईडब्ल्यूएस और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को 25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। बता दें मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari