दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक सरकारी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी समय बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गांधी नगर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 का दौरा किया। यहां उन्होंने यहां कोविड -19 पर स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई पेंटिंग देखी। इसके अलावा महामारी के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल में अपनाए जाने वाले उपायों का भी निरीक्षण किया।

Delhi Education Minister Manish Sisodia meets students of a government school in the national capital
Schools for Classes 9 & 11 reopened in Delhi today. pic.twitter.com/LpvVsltzWp

— ANI (@ANI) February 5, 2021


स्टूडेंट्स ने कहा कि वह स्कूल आकर काफी अच्छा फील कर रहे
उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से बातचीत के दाैरान स्टूडेंट्स ने कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के दाैरान के अपने-अपने अनुभव शेयर किए। स्टूडेंट्स ने कहा कि वह स्कूल आकर काफी अच्छा फील कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी बताया कि ऑफलाइन क्लासेज में भाग लेना ऑनलाइन क्लासेज की तुलना में काफी बेहतर है। यहां आसानी से अपने विषयों को समझ सकते हैं और टीचर्स के साथ डाउट्स पर चर्चा कर सकते हैं।
मुझे खुशी है आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी स्कूल लौट आएं
बच्चों से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का समय बहुत कठिन था, लेकिन हमें इसके साथ परिपक्वता से निपटना पड़ा जिसके कारण स्कूल बंद हो गए। मुझे खुशी है आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी स्कूल लौट आएं हैं। 15 दिन पहले 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल आ गए थे। मैं इनके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं और स्कूल खोल करके हम स्वंय और देश को ये विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लाइफ पटरी पर लौट रही है ।

Posted By: Shweta Mishra