एक्टर ने बाॅलीवुड में पगड़ी पहने सरदारों को लेकर बड़ी बात कही। उन्हें उम्मीद है कि लोग सरदारों को लेकर इंडस्ट्री में बनी यह छवि जरूर तोड़ेंगे।


मुंबई (मिड-डे)। 2008 में आई ब्लैक कॉमेडी ओए लकी लकी ओए में अपने छोटे लेकिन दमदार रोल के जरिए कई अवाॅर्ड्स और पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मनजोत सिंह इतने सालों में कई मूवीज में काम करने के बाद मानते हैं कि उनके करियर ने वैसे शेप नहीं लिया है जैसा उन्होंने सोचा था। वह कहते हैं कि इंडस्ट्री में पगड़ी पहने एक्टर को सिर्फ कॉमिक 'साइडकिक' बनाकर रखने के ट्रेंड के चलते उनके पास एक्सप्लोर करने के ज्यादा ऑप्शंस नहीं थे।'स्टीरियोटाइप' टूटने की है उम्मीद
इस एक्टर का कहना है, 'लोग सरदारों को कैरेक्टर एक्टर्स की तरह देखते हैं। जो चीज मुझे कचोटती है वह यह है कि मेकर्स मुझे सिर्फ कॉमिक रोल के लिए अप्रोच करते हैं, वे मुझे सीरियस रोल ऑफर ही नहीं करना चाहते। यह देखकर दुख होता है कि मूवीज में सरदारों को 'फनी गाय' के तौर पर 'टाइपकास्ट' कर दिया जाता है। उन्हें लगता है कि लोगों को हंसाने के अलावा हम कुछ नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है लोग इस 'स्टीरियोटाइप' को तोड़ेंगे। मैं कॉमेडीज के अलावा भी रोल्स करना चाहता हूं।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Mukul Kumar