भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सुर्खियों में छाए हैं। हाल ही में उन्होंने वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को एक सलाह दी है। आइए जानें क्या है वो सलाह...


नई दिल्ली (पीटीआई)। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की पुस्तक 'फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स' का विमाेचन हुआ। इस खास मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला समेत कई और बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काे प्रधानमंत्री पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए। इन दिनों देश में चुनाव का दौर चल रहा है और उनके सार्वजनिक बहस का स्तर काफी गिरता जा रहा है। संयम बरतने की जरूरत
इतना ही नहीं मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि बीजेपी शासित राज्यों के दौरे में उन्हें संयम बरतने की जरूरत है। उन्हें अपने आचरण से एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए जो उनकी नैतिकता के अनुरूप में लोगों के सामने आए। इसके साथ ही उन्होंने अपने बारे में कहा कि जब वह प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उस समय जब वह बीजेपी शासित राज्यों का दौरा करने जाते थे तब उनके वहां के मुख्यमंत्रियों के साथ संबंध 'बहुत अच्छे' होते थे।

 

Posted By: Shweta Mishra