मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में लीन हो गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

पणजी (पीटीआई)। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में लीन हो गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और भावभीनी विदाई दी। 63 वर्षीय वरिष्ठ भाजपा नेता का अंतिम संस्कार पणजी में मीरामार समुद्र तट पर हुआ। मिरामार में राजकीय सम्मान के साथ पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराने के बाद आखिरकार रविवार को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें 'आम लोगों' का सीएम कहा जाता था। पर्रिकर के सैकड़ों समर्थक उस समय भावुक हो गए, जब उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्रिकर को कला अकादमी में श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी पर्रिकर के परिवार के सदस्यों से मिलीं।  बता दें कि मनोहर पर्रिकर ने 14 मार्च 2017 को गोवा के सीएम पद की शपथ ली थी। इससे पहले भी वह 2000 से 2005 तक और फिर 2012 से 2014 तक गोवा के सीएम रहे। मोदी सरकार में उन्हें डिफेंस मिनिस्टर का कार्यभार सौंपा गया था।

CM मनोहर पर्रिकर कैंसर के आगे हारे जिंदगी की जंग, पत्नी भी थीं इसी बीमारी से पीड़ित

मनोहर पर्रिकर का कानपुर से था खास कनेक्शन, यहां पहली बार आए थे क्रिकेटर बनकर

 

Posted By: Mukul Kumar