मनोज बाजपेयी इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ों पर लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं। मनोज वहां अकेले नहीं हैं बल्कि साथ में उनका परिवार भी है। वहां से उन्होंने कोरोना पर जो टिप्पड़ी की है आप भी पढ़ें।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी उत्तराखंड के पहाड़ों में अपना लाॅकडाउन टाइम स्पेंड कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वो दुनिया भर में होने वाली तबाही से प्रभावित नहीं हो रहे हैं। मनोज से जब लाॅकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ यहां पहाड़ियों में फंस गया हूं। ये बहुत अच्छी जगह है रहने के लिए। बाहरी दुनिया में महामारी का प्रभाव है पर यहां अब तक ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां के स्थानीय लोग काफी अवेयर और केयरफुल रहते हैं। मुझे इसका एहसास हो गया है कि जिंदगी कितनी अनप्रिडिक्टेबल है। मैं सोच रहा था कि हम खुद को बिना किसी वजह से कितना इंपार्टेंस देते हैं। इस तरह के हालात में या तो मिलेनियर या फिर पिछड़े हुए बन जाना चाहिए। सभी एक ही प्लेटफार्म पर थे और एक ही लेवल पर। यही प्रकृति का सौंदर्य और शक्ति है। जब वो अपनी शक्ति दिखाने पर आती है तो किसी को नहीं छोड़ती।'

शूटिंग के दौरान फंस गए थे पहाड़ों पर

मनोज ने अपनी एक अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग वहीं पहाड़ों पर एक्टर दीपक डोब्रीयाल के साथ की थी। तबसे मनोज वहीं परिवार और क्रू के साथ फंस गए हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस के साथ वेब सीरीज मिसेज सीरियल किलर में नजर आए थे। ये नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई थी। इस सीरीज का निर्देशन शीरीश कुंदर ने किया है। वहीं इसके प्रोडक्शन का काम उनकी पत्नी और फिल्ममेकर फराह खान ने किया है। सीरीज में एक पति- पत्नी की कहानी दिखाई गई है। जहां मनोज बाजपेयी ने एक डाॅक्टर का किरदार निभाया है जिसे सीरीयल मर्डर के केस में जेल हो जाती है। वहीं जैकलीन को अपने पति को निर्दोष साबित करने के लिए मडर्र की तरह सोचना पड़ता है ताकि वो अपने हसबैंड को बचा सके।

मनोज ने बताया किस तरह की एक्टिंग करना चाहते हैं

मनोज ने कहा, 'मैं कुछ वाइल्ड एक्सपेरीमेंट्स के बारे में सोच रहा हूं। मैं ऐसा काम करना चाहता हूं कि लोग उसे एप्रीशिएट करें और उससे इंटरटेन हो कर कुछ सीख सकें।' बता दें कि मनोज बाजपेयी ने फिल्म सत्या, शूल और गैंग्स ऑफि वासेपुर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करके खुद को साबित किया है। एक्टर ने कहा, 'अगर आप किसी नई चीज के साथ आगे आते हो तो ये एक प्लेटफार्म है खुद को साबित करने का। कई बार बाॅक्स ऑफिस पर हुई कमाई आपके टैलेंट को जज नहीं कर पाती।'

Posted By: Vandana Sharma